रिपोर्ट मो० अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव दिनांक 9/ मई 2022 को थाना बारा सगवर में एक लिखित तहरीर पुष्पराज सिंह पुत्र रामनरेश सिंह निवासी लालमनखेड़ा के द्वारा दी गयी थी कि छोटे भाई पुष्पेंद्र सिंह उर्फ रिंकू सिंह उम्र करीब 26 वर्ष कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई है जिसका शव संकट्ठा कुर्मी के खेत के उत्तर दिशा में मिला है जिसके बाद थाना स्थानीय ने मुकदमा दर्ज कर धारा 302 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था ।दौरान विवेचना मृतक के पिता के बयान व दी गई तहरीर घटनास्थल पर बरामद शव के आधार पर अभियुक्त गोविंद सिंह पुत्र रामनाथ पासी उम्र करीब 33 वर्ष निवासी लालन खेड़ा थाना बारा जनपद उन्नाव का नाम प्रकाश में आया। प्रकाश में आए अभियुक्त गोविंद पासी पुत्र रामनाथ पासी निवासी लालन खेड़ा थाना बारा जनपद उन्नाव की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना के आधार पर रौतापुर चौराहे पर अंडे की दुकान के पास की गई। पूछताछ के बाद मुजरिम गोविंद ने घटना को स्वीकार किया तथा बताया कि साहब मृतक पुष्पेंद्र उर्फ रिंकू सिंह कहता था कि मैं तेरी बहन की शादी कहीं नहीं होने दूंगा अप,शब्दों का प्रयोग करता था जिससे मुझे समाज में काफी अपमानित होना पड़ता था । इसी बात को लेकर मैंने पुष्पेंद्र उर्फ रिंकू सिंह की हत्या कर दी है। घटना में इस्तेमाल हुए हथियार कुल्हाड़ी एवं मृतक के मोबाइल के बारे में अभियुक्त ने बताया कि घटना कारित करने के बाद मैंने कुल्हाड़ी एवं मृतक के दोनों मोबाइलो को अपने गांव लालन खेड़ा के पास नहर में फेंक दिया है जिसे मैं चलकर बरामद करा सकता हूं ।इस तरह गोविंद की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल कुल्हाड़ी व मोबाइल बरामद किया है साथ ही जरुरी लिखा पढ़ी कर अभियुक्त जेल भेजा है।
