Breaking News

परिवारवादियों को राष्ट्र के सम्मान से जुड़ी हर बात से दिक्कत – पीएम मोदी

 

 

 

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को परिवारवाद और आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा

 

 

 

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के जमीनी संघर्ष में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को परिवारवाद और आतंकवाद के मुद्दे पर लगातार घेर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बाराबंकी के रामसनेहीघाट और भगवान बुद्ध की धरती कौशांबी की चुनावी जनसभा में भी इन्हीं मुद्दों पर घेरा। कहा, परिवार को लेकर हम पर तंज कसने वाले घोर परिवारवादियों ने यूपी के साथ न्याय नहीं किया है। जनता की मूलभूत सुविधाओं से उनका कोई वास्ता नहीं हैं। उन्हें बैलेट दिखता है और हमें लोगों की जिंदगी।कौशांबी के जिला मुख्यालय मंझनपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक वायरल वीडियो का हवाला दिया। कहा, परिवारवादियों को चांदी का मुकुट तो लपककर पहनते देखा, लेकिन गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्वीकार नहीं की। यह भगवान बुद्ध, गरीबों और पिछड़ों का अपमान है। इतिहास गवाह है कि इनके हाथ में यूपी की सुरक्षा नहीं दी जा सकती है। इन्हें राष्ट्र के सम्मान से जुड़ी हर बात से दिक्कत है। उन्होंने अखिलेश के साथ राहुल को भी निशाने पर रखा। बोले, आजादी के लिए अपना सर्वस्व योगदान देने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करने की इन लोगों को फुर्सत ही नहीं है।प्रधानमंत्री ने रामसनेहीघाट में बाराबंकी के छह और अयोध्या के पांच प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभा में यूपी के चुनाव को देश के लिए भी महत्वपूर्ण बताया। कहा, क्षेत्रफल के हिसाब से यूपी का सात प्रतिशत हिस्सा है, लेकिन आबादी के हिसाब से 16 प्रतिशत जनसंख्या यूपी में ही है। यहां के विकास की गति और यहां का सामथ्र्य भारत को गति देता है। दशकों तक राज करने वाले घोर परिवारवादियों ने यूपी के साथ इंसाफ नहीं किया। लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसाया, ताकि वह उनके तलवे चाटते रहें।मोदी ने कहा, तीन तलाक ने मुस्लिम बेटियों को असुरक्षित कर दिया था। घोर परिवारवादियों ने मुस्लिम बेटियों की चिंता नहीं की। हमने मुस्लिम बेटियों को ही नहीं उनकी मां, पिता भाई को भी असुरक्षा के इस दुष्चक्र से मुक्ति दिलाई है। क्योंकि, तीन तलाक सुनकर घर लौटने वाली बेटियों के परिवारजन को कितना दर्द होता है सपा-बसपा-कांग्रेस को नहीं पता। हमने उनकी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए स्कूल, कालेज, शौचालय बनवाए और आवास, उज्ज्वला, आयुष्मान, राशनकार्ड सहित विभिन्न योजनाओं में उन्हें प्राथमिकता दी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!