Breaking News

नदी में उतराता हुए चौथे दिन मिला पूरनलाल का शव

 

 

पुलिस ने शव को नदी के पानी से बाहर निकलवाया, पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा

 

खबर दृष्टिकोण – वीरेंद्र मिश्र ब्यूरो

खुटार (शाहजहांपुर)। तीन दिन रेस्क्यू के बाद चौथे दिन महोलिया वीरान गांव निवासी पूरन लाल 85 वर्ष का शव गोमती नदी में उतराता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विगत मंगलवार सुबह दस बजे घर से खाना खाने के बाद हाथ में डंडा लेकर गोमती नदी की तरफ घूमने चले गए थे। काफी समय बीत जाने के बाद जब वह वापस घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। जिस पर परिजनों ने उन्हें इधर-उधर तलाश किया। नदी किनारे बकरी चरा रहे ग्रामीणों ने बताया था कि पूरनलाल नदी में नहाने के लिए गए हुए हैं। जिस पर परिजनों ने नदी के किनारे जाकर देखा तो उनका अंगौछा व डंडा नदी के किनारे रखा हुआ मिला था। पूरन लाल लापता थे। जिस पर परिजनों ने उन्हें पानी में काफी देर तक तलाश किया लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं चल सका था। जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी काफी प्रयास किया लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी लगातार दो दिन गोमती नदी तट पर अपना डेरा जमाए रही लेकिन पूरनलाल का पता नहीं चल सका। शुक्रवार को दोपहर 11:00 बजे लगभग पूरन लाल का बेटा रामगोपाल अपने पिता की तलाश में नदी के किनारे किनारे पानी में तलाश कर रहा था कि पूरन लाल का शव अचानक नदी के बीच धार में जलकुंभी में फसा हुआ दिखाई दिया। जिस पर उसने डंडा लेकर जलकुंभी को हटाया और देखा तो पूरन लाल का शव था। जिस पर राम गोपाल ने अपने परिजनों को सूचना दी व मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गोमती नदी से बाहर निकलवाया और पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया। उधर पूरनलाल के शव को देखकर पत्नी राम बेटी, बेटा लालाराम व रामगोपाल दहाड़े मार कर रो रहे थे। बताते चलें कि पूरनलाल जहां पर डूबे थे वहां से लगभग सवा एक किलोमीटर की दूरी पर आगे जाकर उनका शव बरामद हुआ। जिससे ग्रामीणों ने अनुमान लगाया कि आखिर उनका शव कैसे इतनी दूर पहुंच गया जबकि शव बुरी तरह सड़ चुका था। जबकि पुलिस ने दो दिन तक पूरनलाल के शव को बरामद करने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जिसमें कई जगहों के गोताखोरो से मदद भी ली गई थी। लेकिन गोताखोरों को कोई भी सफलता हासिल नहीं हो सकी थी। थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया कि पूरन लाल का शव बरामद हुआ है शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, परिजनों द्वारा तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!