लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में बुधवार को विद्युत शार्ट सर्किट से अचानक दूसरी मंजिल पर स्थित एक पैथोलॉजी में आग लग गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। इस घटना में पैथोलॉजी के अंदर फंसे कर्मचारियों को किसी तरह सीढ़ी के सहारे बाहर निकाला गया। बाद में सूचना पाकर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आनन फानन आग पर काबू पा लिया। सरोजनीनगर के शांति नगर निवासी किरण बनर्जी का पास में ही कानपुर रोड स्थित सेंट थॉमस स्कूल के पास एक कांप्लेक्स की दूसरी मंजिल पर बनर्जी डायग्नोस्टिक सेंटर के नाम से पैथोलॉजी है। बताते हैं कि बुधवार शाम करीब 4 बजे पैथोलॉजी में जाने वाले जीने के पास लगे विद्युत पैनल में अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरे जीने सहित पैथोलॉजी के अंदर धुआं भर गया। इस घटना से पैथोलॉजी के अंदर मौजूद कर्मचारी सहम गए और चीख पुकार मचाने लगे। बाद में डरे सहमे कर्मचारियों को आनन-फानन स्कूली बच्चों ने कांप्लेक्स में पीछे की तरफ दीवार से सीढ़ी लगाकर खिड़कियों के रास्ते बाहर निकाला। उधर घटना की सूचना पाकर सरोजनीनगर फायर स्टेशन से पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने आनन फानन आग पर काबू पा लिया। फायर स्टेशन कर्मियों का कहना है कि इस घटना में कोई भारी नुकसान नहीं, बल्कि करीब 10 हजार रुपये कीमत के विद्युत पैनल और कुछ अन्य सामान का नुकसान हुआ है।
