परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप
खबर दृष्टिकोण- वीरेंद्र मिश्र
खुटार (शाहजहांपुर)। क्षेत्र के गांव महोलिया वीरान में एक 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।जबकि परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के घर पहुंच कर हंगामा किया। जिस पर झोलाछाप डॉक्टर घर से मौका पाकर फरार हो गया। महोलिया वीरान गांव निवासी सिख फार्मर सुखपाल सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई गुरविंदर सिंह पुत्र जसवीर सिंह 28 वर्षीय विगत बुधवार को घर पर खेतों में काम कर रहा था। कि हल्का बुखार आ जाने पर वह गांव में ही मौजूद एक झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंच और दवा ली जहां पर झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गुरविंदर सिंह के इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने के कुछ ही मिनट बाद गुरविंदर की हालत बिगड़ने लगी और मुंह से झाग आदि गिरने लगी और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिस पर मौके पर पहुचे अन्य परिजनों ने गुरविंदर सिंह को गंगसरा निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे लेकिन उसकी हालत बिगड़ती ही चली गई। जिस पर परिजन गंगसरा से शाहजहांपुर व शाहजहांपुर से बरेली लेकर पहुंचे लेकिन तब तक गुरविंदर सिंह ने दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजन गुरविंदर सिंह के शव को बरेली से वापस घर ले आए और क्षेत्र के सैकड़ो सिख फार्मर झोलाछाप डॉक्टर के घर पहुंचे और डॉक्टर से दवा के बारे में जानकारी लेनी चाही लेकिन झोलाछाप डॉक्टर उससे पहले ही घर से फरार हो गया। जिस पर पास पड़ोस के सैकड़ो सिख फार्मरों ने गांव में हंगामा किया। जबकि पास पड़ोस के सिख फार्मरों का कहना था कि इससे पूर्व भी यह झोलाछाप डॉक्टर दो लोगों की गलत इंजेक्शन लगाने से जान ले चुका है। मृतक गुरविंदर सिंह अपने पीछे मां व्यन्त कौर, पत्नी रुपिंदर कौर, बहन लवजीत कौर, भाई सुखपाल सिंह व एक वर्षीय अपने बेटे को रोता बिलखता छोड़ गया। परिजनों ने बताया कि गुरविंदर सिंह ही घर की खेती बाड़ी का काम करता था और बहन लवजीत कौर की शादी दिसंबर माह में उसे करनी थी लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। परिजनों का कहना था कि आखिर लवजीत कौर की शादी अब कैसे होगी।
