खबर दृष्टिकोण।
आलमबाग। कृष्णा नगर क्षेत्र के विजय नगर पंडित खेड़ा में चोरों ने बीती मंगलवार रात्रि वाइन एवं बियर शॉप के शटर तोड़ दुकान में घुस गल्ले से विक्री का 45 हजार रुपए नगद और कुछ कीमती शराब की बोतले चोरी कर लिए चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई । बुधवार सुबह दुकान का शटर टूटा देख सेल्समैन ने चोरी की जानकारी दुकान मालिक जितेन्द्र सिंह को दी दुकानमालिक सूचना पर दुकान पहुंच मिलान कराया तो गल्ले से विक्री के 45 हजार रुपए गायब मिले जिसकी जानकारी स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस को दी । वाइन शराब मालिक जितेन्द्र सिंह ने पुलिस से चोरी की लिखित शिकायत की है। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह ने बताया पंडित खेड़ा में वाइन शॉप में चोरी की शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित किया गया है।