सौरभ झा
कोंच- अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे महामृत्युंजय जप एवँ रूद्राभिषेक कार्यक्रम एवं श्री मद भागवत कथा की शोभायात्रा नगर में गाजे बाजे के निकाली गई।
कार्यक्रम के सहयोजक ज्योतिर्विद पंडित संजय रावत शास्त्री एवँ कथा व्यास मलू पीठाधीश्वर दीनबन्दू दास के सानिध्य में निकाली गई शोभायात्रा का प्रारंभ रविवार को बलदाऊ धर्मशाला से हुआ गाजे बाजे के साथ कलश रखकर निकली महिलाएं नगर के मुख्य मार्ग सागर चौकी तिराहा,चन्द्रकुआ, स्टेट बैंक तिराहा होती हुई लवली चौराहा,नई बस्ती रामगंज बाजार से निकलकर नायक के मठ महाकालेश्वर मंदिर पर पहुची जहां धार्मिक रीतिरिवाज से भगवान गणेश का पूजन किया गया और भागवत कथा सुनाई गई अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय रावत ने बताया कि गणेश पूजन और कलश यात्रा के बाद आगामी एक मार्च को रूद्राभिषेक कार्यक्रम होगा पाँच मार्च को श्री मद भागवत कथा विराम,हवन यज्ञ एवँ पूर्ण आहुति की जाएगी एवँ 6 मार्च को भंडारा आयोजित किया जाएगा उन्होंने लोगो से अपील की है कि वह कथा का रस पान कर महा मृत्युंजय जप एवँ रूद्राभिषेक कार्यक्रम में पधारकर अपने जीवन को धन्य बनाये इस दौरान पारीछत गरिमा सुरेंद्र तिवारी,सचिन शुक्ला, गोविंद शुक्ला,सुनील कान्त तिवारी, सहित कई लोग मौजूद रहे।
