मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील के सुल्सामऊ ग्राम पंचायत की बेशकीमती नाला व राज्य सरकार दर्ज सरकारी जमीनो से मगंलवार को राजस्व टीमो द्वारा अवैध कब्जा हटाये जाने के बाद रातो रात स्वराज हाली डे होम्स के मनोज त्यागी ने दोबारा कब्जा कर पक्का निर्माण करा लिया था,बुद्ववार को सरकारी जमीनो पर दोबारा से अवैध कब्जे का सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद किरकिरी होने पर एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने हल्का लेखपाल राजेन्द्र बहादुर को फटकार लगाते हुये कम्पनी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दियें।जिसके बाद लेखपाल ने कम्पनी के संचालक के विरूद्व कार्यवाही के लिये पुलिस को तहरीर दी।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया लेखपाल की तहरीर पर आरोपी स्वराज हालीडे होम्स के मनोज त्यागी के विरूद्व लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।