मोहनलालगंज लखनऊ
कोरोना काल के कारण काफी समय से बन्द चल रहे परिषदीय पूर्व माध्यमिक शिक्षा विद्यालय आज से पुनः खुल गए मोहनलालगंज खण्ड विकास क्षेत्र के कक्ष 6 से 8 के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शासन के दिशा निर्देशों के तहत खोले गए खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह के कुशल निर्देशन में मोहनलालगंज खंड विकास क्षेत्र के विद्यालय कोविड-19 के गाइड लाइन के तहत खुले स्कुलो के इसी क्रम में आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय मस्तीपुर में बच्चों के स्वागत हेतु विद्यालय को फूल गुब्बारों झंडियों से खूब सजाया गया बच्चों को पहले सेनिटाइज कराया गया फिर उनका टीका अभिषेक किया गया हर बच्चे को प्रधाना ध्यापक संजीव कुमार दीक्षित द्वारा मास्क वितरित किये गए बच्चों को टॉफी देकर व फूल की वर्षा कर स्वागत किया गया सरस्वती जी की प्रतिमा पर बच्चों ने पुष्प अर्पण कर अपने क्लासो में कोविड-19 निर्देशो के तहत पठन पाठन प्रारम्भ किया गया आज विद्यालय खुलने पर बच्चों की खुशी उनके चेहरों पर साफ झलक रही थी अपने साथियों से मिलकर बच्चे खुश नजर आए पूर्व माध्यमिक विद्यालय मस्तीपुर में प्रधानाध्यापक संजीव कुमार दीक्षित ने बच्चों को कोरोना से बचाव और उनके लक्षणों से सावधानियों के बारे विस्तृत रूप से बताया गया व बच्चों को उनके परिवार के सदस्यों को टीकाकरण कराने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु कहा गया एवम टीकाकरण की जनमानस में फैली भ्रातियो के विषय मे बताकर उन्हें दूर करने हेतु कहा गया आज प्रथम दिन बच्चों को गति विधि आधारित शिक्षण कार्य कराया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह से प्रतिभाग किया विद्यालय की अध्यापिकाओं में शशि शुक्ला छाया गौड़ पुष्पा मीनू विभा व अनुदेशक संगीता व अमित ने सारे कार्यो को उपस्थित रहकर कराया प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने कोरोना काल मे ऑनलाइन व ग्रुप के माध्यम से उत्कृष्ट अध्ययन करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया गया
