कानपुर, । घाटमपुर क्षेत्र के साढ़ थानांतर्गत गंभीपुर और रामपुर गांव के बीच निजी आइटीआइ संस्थान के पीछे रविवार सुबह खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जंगली जानवर उसका दांया हाथ, सीना और सिर नोचकर खा चुके थे। ग्रामीणों की सूचना पर साढ़ पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो सामने आया है कि दौलतपुर गांव से नौ दिसंबर को लापता हुए राघवेंद्र का शव है। पिता ने दोस्तों पर शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।गंभीरपुर गांव से रामपुर संपर्क मार्ग पर करीब 500 मीटर दूर निजी आइटीआइ है। रविवार की सुबह संस्थान के पीछे गौरी ककरा ग्राम के खेत में नाले के पास युवक का शव पड़ा देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। शरीर पर नीले रंग की शर्ट, नीली इनर और आसमानी जींस है। एक पैर पर भूरे रंग का मोजा है। चेहरा जानवरों द्वारा खाए जाने की वजह से कंकाल हो गया है। शव मिलने वाली जगह से करीब 20 मीटर दूर बियर की बोतलें, सिगरेट की डिब्बी आदि मिले हैं। शव करीब तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस को तलाशी में जेब से चिलम और तंबाकू मिली है।
