आशियाना पुलिस का गुड वर्क,
आलमबाग,।आशियाना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे वारंटी को एनबीडब्ल्यू के क्रम में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
आशियाना थाना प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि न्यायालय से उदघोषित वारंटी पिंटू कश्यप पुत्र लम्बू उर्फ लल्लन कश्यप निवासी बऱगंवां थाना कृष्णा नगर मूल निवासी कोतवाली बलरामपुर जिला बलरामपुर को एनबीडब्ल्यू के क्रम में मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आए आरोपी पिंटू कश्यप के खिलाफ थाना आशियाना लखनऊ से धारा 41/411/413 के तहत कार्रवाई की गई थी। पकड़ा गया आरोपी न्यायालय से उदघोषित फरार वारंटी था।
