(मोहनलालगंज में एसीपी व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियो व क्षेत्रीय महिलाओ ने निकाली जागरूकता बाइक रैली)
ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।शारदीय नवरात्र पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति फेज़-5.0 के तहत सोमवार को मोहनलालगंज कोतवाली से एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे पुलिसकर्मियो व क्षेत्रीय महिलाओ समेत छात्राओ ने बाइक रैली निकाली।मोहनलालगंज कोतवाली से एसीपी व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में शुरू हुयी जागरूकता बाइक रैली मोहनलालगंज कस्बा व गौरा व बिन्दौवा गांव होते हुये वापस राधास्वामी संत्सग व्यास पर आकर समाप्त हुयी।रैली में शामिल महिला पुलिसकर्मियो ने जगह जगह रूककर बालिकाओं और महिलाओं को नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन व नारी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।उन्हें हेल्पलाइन नंबरों जैसे कि वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन-181, आपातकालीन सेवा-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, एंबुलेंस सेवा-108 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें साइबर अपराध से बचाव और महिलाओं से संबंधित कानूनों की भी जानकारी दी गी।एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने रैली के दौरान कहा महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी तथा महिलाओ और बच्चियो के खिलाफ किसी भी प्रकार के अपराध बर्दाश्त नही किये जायेगे।
