(निगोहां के उदयपुर जगंल में मिले बुजुर्ग के शव की नही हो सकी शिनाख्त,पुलिस मौके से मिले चश्मे व जूतो से शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी)
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के उदयपुर जगंल में एक सप्ताह पहले मिले अज्ञात बुजुर्ग के शव की पुलिस शिनाख्त नही करा सकी। 72घंटे बाद बुजुर्ग के शव के हुये पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट ना होने पर नरकंकाल को जांच के लिये डाक्टरो ने प्रयोगशाला भेज दिया है।वही पुलिस बुजुर्ग के शव की शिनाख्त के लिये आस-पास जनपदो के थानो से सम्पर्क में जुटी है।
ज्ञात हो निगोहां के उदयपुर जगंल में 27मई की रात 60वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग का काफी पुराना सड़ा गला शव मिला था,जो पुरी तरह नरकंकाल में तब्दील हो चुका था,मृतक के शरीर पर एक भी कपड़े नही थे,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान चश्मा व नये जूते मिले थे,लेकिन शव नरकंकाल में तब्दील होने से शिनाख्त करान में नाकाम रही थी,हालाकि ग्रामीणो ने हत्या कर शव को जगंल में लाकर फेके जाने की आंशका जताई थी।जब कि पुलिस ने बुजुर्ग के शव की शिनाख्त के लिये सोशल मीडिया का सहारा लेकर तलाश गस्ती भी जारी की थी। 72घंटे बाद हुये शव के पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट ना होने पर बुजुर्ग के नरकंकाल को जांच के लिये डाक्टरो ने प्रयोगशाला भेजा हैं।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया बुजुर्ग के शव की शिनाख्त के प्रयास जारी है,पुलिस की टीमो को निकटवर्ती जनपदो के थानो में तलाश गश्ती लेकर भेजा गया है,जिससे अगर किसी बुजुर्ग की गुमशुदगी दर्ज हो पता चल सके।वही कमिश्नरेट के थानो में भी सम्पर्क कर गुमशुदगी चेक करायी जा रही है।
भूरे रंग का काली डोरीदार चश्मा पहने था मृतक बुजुर्ग….
बुजुर्ग के शव के पास पुलिस को नीले रंग का नया जूता,जिसमें आसमानी रंग की पट्टी बनी हुयी थी ओर भूरे रंग का चश्मा जिस पे काले रंग का धागा बंधा हुआ था पहने हुये था।इंस्पेक्टर ने बताया बुजुर्ग का बदन इकहरा व लम्बाई 5फिट 7इंच के करीब थी।