खबर दृष्टिकोण संवाददाता / महताब आलम सोनू
मोहम्मदी खीरी।मेरा युवा भारत लखीमपुर खीरी एवं नेहरू युवा क्लब शाहपुर राजा के सयुंक्त तत्वावधान में ग्राम शाहपुर के खेल मैदान पर “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम का आयोजन हुआ।वृहद बृक्षारोपण के इस अभियान में मुख्यातिथि सभापति पंचायती राज समिति विधानसभा उप्र व क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने एक पौधा अपनी माँ के नाम समर्पित करते हुए बृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया,उन्होंने उपस्थित युवाओं व जनमानस से ब्रक्षों के समुचित सरंक्षण की अपील करते हुए कहा कि पेड़ो से ही हमारा जीवन है।पेड़ हमें ऑक्सीजन, छाया,फल,फूल आदि विभिन्न प्रकार से लाभ प्रदान करते हैं अतः इनका सरंक्षण हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री ज्योतिर्मय बर्तरिया,नगर अध्यक्ष भाजपा मनोज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष पवन बाजपेई, ग्राम प्रधान अनुज वर्मा सहित आम जनमानस ने भी बृक्षारोपण किया।जिला युवा अधिकारी संकल्प शुक्ला के मार्गदर्शन में समस्त कार्यक्रम सम्पादित हुआ। पेड़ लगाने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से ट्रीगार्ड भी लगाए गए। इस अवसर पर नेहरू युवा क्लब अध्यक्ष प्रसून दीक्षित,मुकेश वर्मा,पंकज तिवारी,हर्षित सिंह, भूरे सिंह,मनोज वर्मा,रामनरेश,विनोद वर्मा,मुकेश बाजपेई,अभिषेक मिश्रा, रितुल सिंह, कमलेश सिंह, सरोज वर्मा, हर्षित मिश्रा, शचीन्द्र दीक्षित आदि मौजूद रहे।