Breaking News

जिम्मेदारों ने नही सुनी तो किसानों ने आवारा गौवंशो को पकड़कर खुद पहुंचा आश्रय केन्द्र

 

 

(निगोहां क्षेत्र के गांवो में किसानो के खेत में खड़ी फसलो को बर्बाद कर रहे थे आवारा गौवंश,किसानो ने पकड़कर. खुद पहुंचाया पशु आश्रय केन्द्र)

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

मोहनलालगंज।कई बार जिम्मेदारों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही होने पर आवारा पशुओं से परेशान कई गांव के किसानों ने एक राय होकर खुद ही बीड़ा उठाया और एकजुट होकर लाठी डंडा लेकर निकल पड़े और खेतों में घुसकर फसल नष्ट कर रहे आवारा पशुओं को खदेड़ कर इकट्ठा कर पशु आश्रय केंद्र पहुंचाकर राहत की सांस ली।इलाकाई किसानों ने कहा रात दिन कर एक-एक कर पाई-पाई जोड़कर कर किसानों ने रवि को फसल बुआई की और अब इन दिनों किसानों की गेहूं की फसल खेतो में लहरा रही है लेकिन इस फसल को आवारा पशुओं के झुंड खाकर नष्ट कर रहे हैं। जिसके चलते किसानों की मेहनत और लागत में पानी फिर रहा है आवारा पशुओं से अपने खेतों को फसल बचाने के लिए किसान खेतों में रात दिन ठंड में रहकर फसल की रखवाली करने में जुटा हुआ है बावजूद इसके आवारा पशु जिस खेत मे घुस जाते है वह पूरी फसल नष्ट कर देतें है। जिसको लेकर निगोहां, भागवानपुर , अमलिहाखेडा गांव के किसान किशनलाल, कल्लू सिंह, मुन्ना सिंह, संजय, अयोध्या ने आवारा पशुओं से निजात के लिए जिम्मेदारों से गुहार लगा चुके लेकिन कोई सुनवाई नही हुई जिसके बाद तीनों गावो के किसानों ने आपस मे बैठककर एक राय होकर खुद ही बीड़ा उठाया और गुरुवार को एकजुट होकर लाठी डंडा लेकर निकल पड़े और फसल नष्ट कर रहे आवारा पशुओं को खदेड़ कर दो दर्जन पशुओं को इकट्ठा कर उन्हें पशु आश्रय केंद्र शेरपुर लवल में भर्ती किया। जिसके बाद कुछ राहत की सांस ली।वही

किसानों ने बताया कि गुरुवार को आवारा जानवरो को पकड़ने के बाद भी जिम्मेदारों से संपर्क किया गया पर किसी ने मदद को हाथ आगे नही बढ़ाये।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!