खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद /सीतापुर।
ज़िला मुख्यालय जा रही यात्रियों से भरी बस को गुड़ैचा-बिसवां मार्ग स्थित बकहुंवा गांव के पास दबंगों ने रोक लिया और चालक व परिचालक से अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर दबंगों ने चालक और परिचालक को दौड़ा-दौड़ा कर लात घूसों और गुम्मों से बुरी तरह पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। और घायल चालक और परिचालक को मेडिकल के लिए सीएचसी बिसवां भेजते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मालूम हो की सदरपुर थाना क्षेत्र के शुरखू पुरवा निवासी 60 वर्षीय नेत्रविहीन रग्घा सोमवार को रोडवेज बस में सीतापुर जाने के लिए चढ़े थे।जब परिचालक टिकट के रूपिए रग्घा से मांगा तो रुपिए देने के बजाय आना कानी करने लगा,जिसपर परिचालक ने बिना टिकट बस से ले जाने से मना कर दिया और बस से नीचे उतार दिया था।जिसके बाद मंगलवार सुबह रामपुर मथुरा कस्बे से यात्रियों से भरी रोडवेज बस जिला मुख्यालय जा रही थी। गुड़ैचा-सदरपुर मार्ग पर बकहुंवा गांव के पास पहुंची बस को कुछ दबंगों की भीड़ ने रोक लिया और चालक लालता प्रसाद व परिचालक आकाश वर्मा से अभद्रता व गाली गलौज करने लगे। चालक के विरोध करने पर दबंगों की भीड़ हावी हो गई और चालक व परिचालक को लात घूंसो से मारने पीटने लगे,बस में सवार यात्रियों ने बीच बराव कराया और पुलिस को सूचना दी। जबतक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक भीड़ हावी हो गई। बस चालक अपनी जान बचाकर यात्रियों से भरी बस थाना सदरपुर ले आया।
परिचालक आकाश वर्मा और चालक लालता प्रसाद ने मारपीट में शामिल कमलेश पुत्र साधू , विमलेश पुत्र कमलेश व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूंछताछ कर रही है। सदरपुर एसओ राकेश सिंह ने बताया कि चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज है। अब कितनो पर दर्ज है नाम और संख्या मुझे मालूम नहीं। दो लोगों को हिरासत में लिया गया और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
