*खबर दृष्टिकोण पीयूष दीक्षित*
*लखीमपुर खीरी* नेशनल हाईवे 730 पर आज एक गंभीर सड़क हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना रेहुआ और सिसैया के बीच हुई, जहां घायल व्यक्ति घंटों तक एंबुलेंस का इंतजार करता रहा, लेकिन कोई मदद नहीं पहुंची घटनास्थल पर इकट्ठी भीड़ में अफरा-तफरी का माहौल था। इसी दौरान संयोगवश पुलिस अधीक्षक (एसपी) खीरी संकल्प शर्मा का काफिला वहां से गुजर रहा था। सड़क किनारे भीड़ और घायल व्यक्ति को देख एसपी ने काफिला रुकवाया और तुरंत घटनास्थल का जायजा लिया। मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए एसपी खीरी ने घायल युवक को अपनी एस्कॉर्ट टीम की गाड़ी से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खमरिया भिजवाया, ताकि समय पर उपचार मिल सके। घायल की पहचान बबलू कुमार पुत्र बाबूराम, निवासी चंडीभानपुर, कोतवाली तंबौर, जनपद सीतापुर के रूप में हुई है।
