Breaking News

बंथरा पुलिस-खादी के संरक्षण में चल रहा मिट्टी का अवैध खनन

बंथरा में शाम होते ही सड़कों पर दौड़ते हैं मिट्टी भरे डंफर

 

बंथरा नूरदी खेडा में रातभर चलता रहा मिट्टी का अवैध खनन

 

सरोजनीनगर : लखनऊ राजधानी में मिट्टी का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। योगी सरकार आने के बाद कुछ सख्ती हुई। लेकिन खनन फिर से शुरू हो गया। अब चुनाव के दौरान तो खनन तेजी से बढ़ गया है। हालात ये हैं कि रात गहराते ही खेतों में जेसीबी खनन में लग जाती हैं और मिट्टी के भरे दर्जनों डंफर सुबह होने तक सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं। राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत के चलते इलाकों में मिट्टी का अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। भले ही पुलिस खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने का राग अलाप रही है, लेकिन हकीकत से पर्दा उठने पर बंथरा पुलिस सवालों के घेरे में नजर आती है। दरअसल, पुलिस की मिलीभगत से खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं। बंथरा थाना क्षेत्र के नूरदी खेडा में रात के समय कई जेसीबी मशीन लगाकर अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है।

दौड़ते रहे पुलिस रात्रि अधिकारी,होता रहा खनन

बंथरा थाना क्षेत्र के नूरदी खेड़ा में खनन माफिया बेखौफ होकर रात्रि में धरती का सीना चिरते रहे! और पुलिस के रात्रि अफसर सड़कों पर दौड़ते रहे लेकिन खनन की भनक तक नहीं लगी और रातों-रात खनन कर तालाब में तब्दील कर दिया!

नूरदी खेडा में रातभर चलता रहा खनन

खनन माफिया इतने शातिर हैं कि खनन के लिए रात का समय चुनते हैं। प्रत्येक रात क्षेत्र में बंथरा थाना क्षेत्र नूरदी खेड़ा गाव में मिट्टी का अवैध खनन कई जेसीबी मशीन लगाकर धड़ल्ले से खनन चलता रहा । इस अवैध काम में लगे लोग पुलिस चौकियों के सामने से अपने अपने मिट्टी लादे डंफर को ले जाते हुए देखे जा सकते हैं। ताज्जुब की बात है कि इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस किसी भी प्रकार की कठोर कार्रवाई करने से पीछे हटती दिखाई दे रही है।

बंथरा पुलिस से खनन माफिया की मिलीभगत

खनन माफिया और पुलिस के बीच मिलीभगत से खेल चल रहा है। यही कारण है कि पुलिस इस कारोबार को बंद कराने में कोई रुचि नहीं ले रही है। जब भी किसी से मिलीभगत का खेल बिगड़ जाता है, तभी पुलिस उस खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करती है। प्रत्येक खनन माफिया से कार्रवाई न करने के एवज में पुलिस महीना भी लेती है। इसी के चलते हो रहे अवैध खनन को देख कर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इस अवैध खनन में क्षेत्र के कई सफेदपोश भी शामिल हैं। जिनके खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस अपने हाथ समेट लेती है।

ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस नहीं करती कार्रवाई

बंथरा थाना क्षेत्र के ग्रामीणों कहना है कि क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की शिकायत कई बार पुलिस के आला अधिकारियों से की जा चुकी है। शिकायतों पर कोई कार्रवाई न होना भी पुलिस की लापरवाही को स्पष्ट दर्शाता है। पुलिस खनन माफिया पर कार्रवाई करने से बच रही है।पुलिस द्वारा ऐसी शिकायतों को रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाता है, क्योंकि खनन माफिया पुलिस के लिए दुधारू गाय साबित हो रहे हैं।

अवैध खनन पर बोले जिम्मेदार अधिकारी

सरोजनीनगर तहसीलदार का कहना है खनन की सुचना आप लोगों के माध्यम से मिली है। और जाँच करा ले रहा हूँ।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!