एक मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र के साथ भारी मात्रा में चोरी के आभूषण बरामद
खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
तुर्कपट्टी /कुशीनगर । मंगलवार को तड़के सुबह थाना क्षेत्र तुर्कपट्टी के नौतन हरदो छठ घाट कुबेरस्थान रोड के पास उड़ीसा जाजपुर अन्तर्राज्यीय गैंग के दो शातिर चोरों के साथ पुलिस का मुठभेड़ हुआ है। दरअसल कुशीनगर पुलिस के अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल मंगलवार को थाना तुर्कपट्टी, खड्डा, कुबेरस्थान, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा नोनियापट्टी के पास चेकिंग की जा रही थी कि दो बाइक सवार पडरौना की तरफ से तुर्कपट्टी की तरफ सड़क के रास्ते आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमले की नियत से गोली चला दी जिसके जवाबी कार्यवाही में दोनों शातिर चोर घायल हो गए और पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कुशीनगर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान उड़ीसा (राज्य) के जनपद जाजपुर के थाना कोराई पूर्वाकोट निवासी माइकल गनपत पुत्र माइकल नागेश्वर राव व शंकर प्रधान पुत्र काली प्रधान के रूप में हुई है जिनके पास से मौके पर 12,000 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाईकिल, दो तमंचा 315 बोर, दो फायर शुदा खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस, सफेद व पीली धातु के आभूषण, दो कुटरचित आरसी, दो मोबाइल फोन व एक डिग्गी खोलने के उपकरण की बरामदगी की गयी।
क्या है अपराध का तरीका?
पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे उड़ीसा के जाजपुर जनपद का एक अन्तर्राज्यीय गिरोह के हिस्सा हैं जो कि बाइक से विभिन्न शहरों में जाते हैं। शहर व आसपास के सुनारों की आने व जाने दोनों की रेकी करते हैं और दुकान बंद करते या खुलते वक्त मौका पाकर सुनार की गाड़ी का डिग्गी का लॉक अपने पास रखे विशेष उपकरण के माध्यम से तोड़कर डिग्गी में रखा माल (आभूषण) या झोला निकाल कर फरार हो जाते हैं।
गैंग के शातिर चोरों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आर्म्स एक्ट व अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।