खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
छोटी काशी गोला स्थित साईं मैरिज लान में चल रही सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा वाचिका संजीवनी मिश्रा ने कृष्ण और सुदामा के मिलन का प्रसंग सुनाया। जिसको सुनकर श्रोता मंत्र मुक्त हो गए। इस मिलन में कृष्ण ने मित्रता और मानवता का एक महान उदाहरण प्रस्तुत किया। यह दिखाते हुए कि सच्चा मित्र गरीबी या अमीरी नहीं देखा सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर अपने बचपन के मित्र कृष्ण से मिलने द्वारका जाते हैं। सुदामा द्वारका पहुंचते हैं और कृष्णा से मिलने के लिए द्वारपालो से अनुमति भेजते हैं।ऐसे में कृष्ण सुदामा के आने की खबर सुनकर बिना देर किए नंगे पैर उनसे मिलने के लिए दौड़े चले गए। कार्यक्रम के दौरान कई प्रकार की सजीव झांकियां प्रस्तुत की गई। इस मौके पर आयोजक जिला पंचायत सदस्या पटेल शिखा कनौजिया, व्यापारी नेता पटेल अशोक कनौजिया, डॉक्टर मनोज वर्मा, पैरामाउंट के पटेल सुशील वर्मा, डॉक्टर सानू वर्मा, प्रधान अरविंद कुमार, ठाकुर गिरीश सिंह, सतीश वर्मा, विजेंद्र वर्मा,अजय वर्मा, सुरेश वर्मा, संजीव शुक्ला, आशीष वर्मा, रामपाल, राधेश्याम, राजेश, रामनरेश, विजयपाल, सतीश श्रीवास्तव, अरुण वर्मा समेत दर्जनों श्रोता गण मौजूद रहे।
