तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश
तुलसीरामपुरवा मोड़ पर बैंक मित्र से हुई लूट, चार अज्ञात लुटेरों की तलाश तेज
खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा
लखीमपुर खीरी,
थाना धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत तुलसीरामपुरवा मोड़ के पास बैंक मित्र अमित कुमार शुक्ला से लूट की गंभीर घटना के बाद पुलिस प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया। मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात बदमाशों द्वारा रूपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा स्वयं मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।एसपी श्री शर्मा ने पीड़ित बैंक मित्र से घटना की विस्तृत जानकारी ली और मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि घटना का शीघ्र खुलासा किया जाए। उन्होंने तुरंत टीमें गठित कर सघन चेकिंग अभियान प्रारंभ करने, संभावित मार्गों की घेराबंदी करने और घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आदेश दिए।उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ किया जाए। घटना को लेकर क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है और जांच तेजी से जारी है।
