(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी /शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के जनपदीय विस्तार कार्यक्रम के तहत आज पार्टी कार्यालय सोमैया नगर देवा रोड़ पर जुल्हवामऊ पूरे मन भावन तिलोकपुर निवासी चंद्र शेखर पुत्र स्व श्याम बिहारी को पार्टी का जिला सचिव नियुक्त लिया गया। इस मौके पर शिवसेना यूबीटी के प्रदेश महासचिव मनोज मिश्र विद्रोही ने नवनियुक्त जिला सचिव चंद्र शेखर को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए आशा जताई की वे अपने क्षेत्र व विधान सभा क्षेत्र में पार्टी मजबूत करेंगे और जनाधार बढ़ाएंगे। इस अवसर पर जिला उप प्रमुख दीपू वाल्मिकी उर्फ पंडित जी, जिला उप प्रमुख अजय गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी एस एन मिश्र, बाबा सरवन, राहुल गुप्ता, देश राज गौतम आदि ने नवनियुक्त जिला सचिव का फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दी।
