Breaking News

कर्मचारियों को बनाया बंधक और 1.90 लाख लेकर फरार

 

हमीरपुर । राठ-जलालपुर मार्ग में उमरिया गांव स्थित स्वामी ब्रह्मानंद किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप में शनिवार देर रात तीन बाइक सवार बदमाशों ने असलहों के बल पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। साथ ही उन्हें बंधक बनाकर केबिन के अंदर रखी अलमारी से 1.90 लाख रुपये और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर ले गए। वहीं कंप्यूटर समेत अन्य इलेट्रानिक उपकरणों से तोडफ़ोड़ की। वारदात को अंजाम देने बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना पर रात में पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उमरिया गांव स्थित स्वामी ब्रह्मानंद किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप मालिक करण सिंह पुत्र कमलापत ने पुलिस को तहरीर दे बताया कि शनिवार रात 10:50 बजे तीन बदमाश बाइक से ट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने के बहाने घुसे। पेट्रोल भी डलवाया लेकिन जब सेल्समैन द्वारा बदमाशों से पैसा मांगा गया तो बदमाशों ने तमंचा निकालकर सेल्समैन को जान से मारने की धमकी देते हुए केबिन के अंदर ले गए। वहां पर दोनों सेल्समैन अंकित पुत्र प्रमोद राजपूत निवासी पहरा व आशीष पुत्र रघुवीर निवासी अमूंद को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए बांधकर डाल दिया। बदमाशों ने केबिन के अंदर रखे कंप्यूटर, एलईडी स्क्रीन, सीसीटीवी कैमरों समेत अन्य उपकरणों को तोड़ डाला। साथ ही अलमारी को तोड़कर उसमें बिक्री के रखे 1.90 लाख रुपये व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लूटकर बाइक से भाग निकले। सूचना मिलते ही जरिया थाना प्रभारी रामआसरे, सीओ सरीला विवेक यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डेढ़ बजे रात्रि में पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने भी मौके का मुआयना किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!