Breaking News

जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक केंद्रों का किया निरीक्षण, तीन विक्रेताओं को नोटिस, किसानों से पीओएस मशीन से उर्वरक खरीदने की अपील

 

 

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी राजित राम द्वारा तहसील नवाबगंज के बंकी, गदिया, माती सहित साधन सहकारी समितियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेसर्स ओम नमः शिवाय खाद भण्डार बंकी के बिक्री रजिस्टर का स्टॉक से मिलान किया गया, जो सही पाया गया। वहीं मेसर्स अमित कृषि क्लीनिक एवं एग्री क्लीनिक बस्ती गदिया पर यूरिया उपलब्ध पायी गयी, लेकिन बिक्री व स्टॉक रजिस्टर नहीं मिला। मेसर्स किसान सहायक केन्द्र राजाराम मार्केट नवाबगंज पर यूरिया उपलब्ध नहीं थी और अभिलेख भी अपूर्ण पाए गए। इन तीनों विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।मेसर्स अवध खाद भण्डार माती के निरीक्षण में विक्रेता ने बताया कि उसकी आईडी बंद है, जिसे तत्काल खुलवाने के निर्देश दिए गए। साधन सहकारी समिति मोहम्मदपुर निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई, सचिव ने बताया कि आज वितरण का रोस्टर निर्धारित नहीं है। साधन सहकारी समिति मुबारकपुर पर डीएपी का वितरण किया जा रहा था और सचिव ने बताया कि यूरिया का पैसा जमा है तथा कल तक यूरिया उपलब्ध हो जाएगा। जिला कृषि अधिकारी ने सभी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिए कि अपने प्रतिष्ठानों पर रेट और स्टॉक बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें तथा पीओएस मशीन से ही किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक दें। किसी भी तरह की टैगिंग या अधिक दर वसूलने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत कार्रवाई की जाएगी। कृषकों से अपील की गई कि वे अपनी भूमि व फसल की आवश्यकता के अनुसार ही पीओएस मशीन से उर्वरक खरीदें और रसीद लेना न भूलें। किसी भी शिकायत के लिए सहकारिता नियंत्रण कक्ष (नम्बर 9653006799) और उर्वरक नियंत्रण कक्ष (नम्बर 9116295764) पर संपर्क किया जा सकता है।

About Author@kd

Check Also

कपड़ा व्यवसायी ने खुद को मारी गोली

        खबर दृष्टिकोण अली अब्बास अशरफ – बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!