Breaking News

डीएम ने माह जून के विकास एवं निर्माण कार्यों की द्वितीय समीक्षा बैठक

 

 

 

 

शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई शिथिलता न बरतें: डीएम

 

निर्माण व विकास कार्यो को युद्ध स्तर पर करे पूर्ण: माला श्रीवास्तव

 

रायबरेली – जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री जी के सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम के अन्तर्गत माह जून के विकास एवं निर्माण कार्यो की ‘‘प्रगति पुस्तिका खण्ड ख’’ की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले विकास व निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई व शिथिलता किसी भी स्तर पर न बरती जाए। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं से जुड़े उनके अधिकारियों को निर्देश दिये कि चल रहे कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करे। आधे अधूरे आर्पूण कार्य है जिसकी सम्पूर्ण धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है परन्तु कार्यो को पूर्ण नहीं किया गया है उन्हें शीर्ष प्राथमिकता तत्काल पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता व मानक पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कार्य अवशेष या अपूर्ण हो उन्हें तत्काल पूर्ण कर लिया जाए। निर्माण व विकास के कार्यों में गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की अंदेखी न होने दें तथा विकास एवं निर्माण कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग का कार्य भी किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों से लाभान्वित लाभार्थियों का सत्यापन भी कराया जाये।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की मंशानुरूप रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति, ग्रामों का ऊर्जीकरण, ट्रांसफार्मरों का प्रतिस्थापन, कृषि विभाग के अन्तर्गत खाद व बीज की उपलब्धता एवं वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ग्राम विकास के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, बाल विकास एवं पुष्टाहार, लघु सिंचाई व वन विभाग आदि की योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यक्रमों को पूर्ण करने के लिये विशेष ध्यान दें। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे तथा जनता की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, अधिशाषी अभियंता जल निगम, शारदा नगर, ग्रा0अ0वि0, समाज कल्याण निर्माण निगम, पीडब्ल्यूडी, जेल अधीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, राजकीय निर्माण निगम, विकास प्राधिकरण, सेतु निगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएसए, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

चोरी के दो मोबाईल फोन संग शातिर चोर गिरफ्तार |

खबर दृष्टिकोण लखनऊ | रायबरेली जनपद जीआरपी पुलिस द्वारा गुरुवार को स्टेशन परिक्षेत्र से एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!