कोटवा के टेढ़ी गांव में 15 वर्षों से नहीं हुई नालियों की मरम्मत
खबर दृष्टिकोण संवाददाता
नौरंगिया, कुशीनगर। ग्राम सभा टेढ़ी के ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्यों को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जलालुद्दीन के घर से लेकर शर्मा के घर तक लगभग 400 मीटर लंबी नाली वर्ष 2011 में तत्कालीन प्रधान खजांती प्रसाद के कार्यकाल में बनाई गई थी, लेकिन बीते 15 वर्षों में न तो उसकी मरम्मत हुई और न ही नियमित सफाई का कार्य। स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते दो महीनों से नाली की सफाई नहीं हुई है, जिससे गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है और ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान प्रधान चंदन यादव सिर्फ अपने टोले राजमन छपरा में ही विकास कार्य करवा रहे हैं, जबकि ग्राम सभा के अन्य तीन टोले — पूरब टेढ़ी, पश्चिम टेढ़ी और दोकरी — उपेक्षित हैं। उन्होंने बताया कि बीते पांच वर्षों में चारों टोलों में मिलाकर केवल राजमन छपरा में ही इंटरलॉकिंग या खड़ंजा जैसे छोटे-मोटे कार्य हुए हैं, जबकि अन्य हिस्सों में कोई ठोस कार्य नहीं हुआ है। यहां तक कि ग्राम पंचायत के लिए आई सीमेंट की कुर्सियां भी केवल राजमन छपरा में ही लगाई गईं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब उनसे विकास कार्यों की मांग की जाती है तो प्रधान यह कहकर टाल देते हैं कि “हमें टेढ़ी से वोट नहीं मिला, इसलिए हम वहां कार्य नहीं करेंगे।”
इस भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है और उन्होंने मांग की है कि ग्राम सभा के सभी टोलों में समान रूप से विकास कार्य कराए जाएं।