मोहनलालगंज, लखनऊप्र धानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बृहस्पतिवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया । साथ ही विकलांग ,बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाओं को माला पहनाकर राशन दिया गया । इसी क्रम में निगोहा क्षेत्र की ग्राम सभा निगोहां , करनपुर , रामपुर गढ़ी जमुनी , रामदास पुर , नंदौली , पटिसा , मस्ती पुर सहित कांटा करौंदी के राशन दुकानों पर निशुल्क अन्न वितरित किया गया । कांटा करौंदी के सरकारी राशन डीलर अजय शुक्ला की दुकान पर पहुंचे निगोहा मंडल अध्यक्ष भाजपा दीपू बाजपेई एवं चंद्रा रावत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा की मौजूदगी में राशन दुकानदार अजय शुक्ला ने कार्ड धारकों को 5 किलो प्रति यूनिट मुफ्त राशन वितरित किया । तत्पश्चात मीरख नगर में सरकारी राशन डीलर दिनेश चंद्र द्विवेदी की दुकान पर 30 कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो की दर से राशन दिया गया । इस दौरान थैला में राशन पाकर कार्ड धारको के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। दोनों राशन दुकानों पर निशुल्क राशन वितरण की शुरुआत विकलांग कार्ड धारकों से किया गया । तत्पश्चात बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों को वितरित किया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा के पर्यवेक्षण अधिकारी कमलेश शुक्ला एवं देवांश चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे , मीरख नगर व कांटा करौंदी के राशन डीलरों के कार्य को संतोषजनक बताया। इस दौरान दीपू बाजपेई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की कहां योजनाओं का पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन होने से लोगों को लाभ मिल रहा है
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …