खबर दृष्टिकोण संवाददाता
कुशीनगर। जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जंगल बकुलहा ब्रह्मस्थान में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां घरेलू विवाद के दौरान पत्नी ने डंडों से पीट-पीटकर पति की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान लालचंद (40 वर्ष) पुत्र सीरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लालचंद का अक्सर अपनी पत्नी किरण से शराब पीने को लेकर विवाद होता रहता था। शनिवार को भी इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। गुस्से में आकर पत्नी ने डंडे से ताबड़तोड़ वार कर पति को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और कोतवाली पडरौना में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर शांति व्यवस्था कायम है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। वहीं, घटना को लेकर ग्रामीणों में चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।