माल लखनऊ
राजधानी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो शराबियों के बीच शराब पीने के बाद मामूली विवाद हो गया। एक ने हंसी हंसी में दूसरे की पीठ पर दो तीन छड़ी मार दी। दोनों अपने घरों को चले गये। घर जाने के बाद एक की अचानक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार नबीपनाह गांव निवासी पप्पू पासी(27)
शराब पीने का लती है। जिससे उसकी दो सादियां हुईं और पत्नियां उसे छोड़कर दूसरे के साथ चली गयीं। पप्पू सुबह से लेकर शाम तक शराब के नशे में धुत रहता था।
माल थाना क्षेत्र के नवीपनाह चौराहे पर गांव के पप्पू पासी की मामूली विवाद में जान चली गयी। म्रतक के जीजा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि आरोपी ने मेरे साले पप्पू को नवीपनाह चौराहे पर बुलाया जहाँ शराब पीकर पप्पू के साथ गली गलौज करने लगा। जब पप्पू ने इसका विरोध किया तो आरोपी सुरेश मौर्या ने मृतक के सिर पर कई वार कर दिए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। म्रतक के जीजा पुरषोत्तम के तहरीर मुकदमा दर्ज किया। थानाअध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया पप्पू पासी लगभग 35 वर्ष व सुरेश मौर्य ने साथ-साथ शराब पी थी, हंसी मजाक में ही सुरेश मौर्य ने पप्पू पासी के सर पर डंडा मार दिया जिससे घर जाकर उसकी मृत्यु हो गयी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी सुरेश मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
