खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये गये हैं ।
दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में थाना तम्बौर व रेउसा की पुलिस टीमो द्वारा विभिन्न स्थानो पर चेकिंग के दौरान 2 अभियुक्तों को 2 अवैध शस्त्र व 2 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दिनेश पुत्र जगदीश निवासी शिवरामपुरवा थाना तम्बौर को 1 तंमचा ,1 जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं
थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त समद पुत्र नम्मू निवासी कस्बा व थाना थानगांव को एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है।
दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।