Breaking News

ड्यूटी पर जाते समय सड़क हादसे में मजदूर की मौत, गांव में पसरा मातम

 

 

चेन्नई में बस की टक्कर से नौतन हर्दो मंगलपुर निवासी की हुई थी हादसा

 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता

 

तुर्कपट्टी, कुशीनगर। नौतन हर्दो मंगलपुर गांव निवासी भरत कुमार गोंड (45) की बीते 15 जुलाई को चेन्नई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। भरत गोंड चेन्नई में फर्नीचर मजदूरी का कार्य करते थे और घटना के समय ड्यूटी पर जा रहे थे।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरत गोंड चेन्नई स्थित अपने कमरे से बाइक से कार्यस्थल की ओर जा रहे थे कि सुबह करीब नौ बजे एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक का पार्थिव शरीर गुरुवार 17 जुलाई को गांव लाया गया, जहां दोपहर करीब तीन बजे गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। भरत गोंड अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी कलावती देवी, दो पुत्रियां पूजा (18) और पलक (14), तथा एक पुत्र करन गोंड हैं। अचानक हुई इस दुर्घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!