खबर दृष्टिकोण बाराबंकी रोहित रस्तोगी
बाराबंकी | थाना कुर्सी पुलिस के द्वारा दिनांक 2/6/24 संजय पुत्र रामस्वरूप निवासी रावनहर माजरा अनवरी थाना कुर्सी बाराबंकी ने गुमशुदा पुत्र विकास की लाश लगभग 6:30 बजे कोल्ड स्टोरेज के पास से जंगल में हत्या का सब जताते हुए प्रार्थना पत्र दिया था कुर्सी थाना के द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया था पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन पर गठित टीम के द्वारा जांच हुआ पूछताछ हा करने के संकलन के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक विकास उपर्युक्त निवासी अमरेश पुत्र उरई की पुत्री को परेशान करता था काफी समझाने पर भी मृतक विकास अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था जिससे क्रोधित पिता ने विकास को जंगल में बुलाकर हत्या कर दी हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को पेड़ में फंसा कर फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी कुर्सी पुलिस के द्वारा सबूतों को एकत्र करते हुए की गई।