*खबर दृष्टिकोण ब्यूरो पीयूष दीक्षित*
*लखीमपुर खीरी* विकास खंड बेहजम की भदूरा समिति में दो दिन से खाद न मिलने से परेशान किसानों ने बुधवार को लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर जाम लगा दिया। सुबह से लाइन में लगे किसानों को जब फिर से खाली हाथ लौटना पड़ा तो गुस्से में आकर उन्होंने हाईवे पर धरना दे दिया। जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दया शंकर द्विवेदी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत कर करीब एक घंटे बाद रास्ता खुलवाया। किसानों का आरोप है कि आम किसान घंटों लाइन में खड़ा रहता है, जबकि रसूखदारों को ट्राली भर खाद दे दी जाती है। सचिव प्रदीप पटेल मशीन खराबी का हवाला देकर ऑफिस बंद कर चले गए, जिससे आक्रोश और बढ़ गया। सचिव का कहना है कि तकनीकी दिक्कत के कारण वितरण नहीं हो सका, अगले दिन खाद दी जाएगी “मंत्री के दौरे के दिन ही भड़की खाद की समस्या” जिस समय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जिले में किसानों की समस्याएं सुन रहे थे, उसी वक्त भदूरा समिति पर किसान सड़क पर बैठकर खाद की मांग कर रहे थे। खाद किल्लत को लेकर किसानों में गहरी नाराजगी देखी गई।
