* खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान
बुलंदशहर के गुलावठी मै लाॅरेन्स अकादमी स्कूल के प्रांगण में 36 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 के एस0डब्लू0एस0डी0 के विद्यार्थियो का भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया इस भर्ती प्रक्रिया में प्रबन्धक सहीमुद्दीन मेवाती, निर्देशक शोएब मेवाती एवं प्रधानाचार्या सतपाल कौर की उपस्थिति में प्रारम्भ हुई। इस भर्ती प्रक्रिया में छात्रों का चयन शारीरिक मापदंड व लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया। इस चयन प्रक्रिया का आयोजन नितिन, हरप्रित, अमरजीत सिंह व विद्यालय के सी0टी0ओ0 अनुज यादव और इनकी सहयोगी सीमा सिंह ने किया। इस चयन प्रक्रिया के अन्त में प्रधानाचार्या ने चयनित छात्रों को भविष्य में एन0सी0सी0 की महत्वता बताते हुए कहा कि इस प्रमाण-पत्र से प्रतियोगी परिक्षाओं में ग्रेड के अनुसार अंक प्रदान किये जाते हैं, और जीवन में अनुशासन, समाज सेवा, देश सेवा, कत्र्तव्यपरायणता और शरीर को स्वस्थ रखने की शिक्षा मिलती है। प्रबन्धक सहीमुद्दीन मेवाती, निर्देशक शोएब मेवाती ने चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको शैक्षिक प्रतियोगी परिक्षाओं मेें सफल होकर उच्च पदों को प्राप्त करके देश सेवा करने का आशीर्वाद दिया।
