खबर दृष्टिकोण सुनील मणि
नगराम थाना क्षेत्र में जंगल से पकड़े गए आरोपियों के पास चाकू पेचकश समेत अन्य सामान बरामद हुआ है पुलिस ने गोवंश की हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है नगराम पुलिस को 15 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली थाना क्षेत्र के नेवाज खेड़ा में जंगल में कुछ अज्ञात व्यक्ति बैल को बांधकर रखे हैं पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने देखा की बैल पेड़ से बधा हुआ था और उसके पास 6 व्यक्ति बैठे थे पुलिस को देखते ही चार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया पकड़े गए जीशान पुत्र वाहिद अली मौलवी गंज चिकमंडी व मोहम्मद समीर कुरैशी पुत्र यूनुस कुरैशी फतेहगंज कसाई बाड़ा शामिल है दोनों अमीनाबाद लखनऊ के रहने वाले हैं आरोपियों से एक एक्टिवा स्कूटी तीन चाकू एक पेज का एक बड़ा बैग तीन जूट की बोरियां दो प्लास्टिक की बोरियां और एक प्लास्टिक की रस्सी बरामद हुई है पूछताछ में पता चला कि यह लोग गौकशी के इरादे से बैल को जंगल में लाए थे पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम 1955 की धारा 3/5/8 के तहत मामला दर्ज किया है दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेद दिया गया है फरार हुए अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जीशान पर पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं और समीर पर चार मामले दर्ज हैं
