Breaking News

ग्राम पंचायत सेक्रेटरी हिमांशु दीक्षित की कमाई का जरिया बना मनरेगा पशुवाड़ा

 

लहरपुर- (सीतापुर)- जानकारी के अनुसार सीतापुर जिले की लहरपुर तहसील के लहरपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा बहेरवा मे रामगुलाम पुत्र सरजू का पशुबाड़ा जुलाई 2020 में बन करके तैयार हुआ था इस पशु बाड़े के नाम पर ग्राम पंचायत सेक्रेटरी की मिलीभगत के चलते कटिहार बिल्डिंग मटेरियल नवीनगर केसरी गंज के द्वारा ₹91000 निकाला गया है जिस के सारे बिल बाउचर लाभार्थी के पास मौजूद हैं जिसमें लगभग ₹8800 टैक्स दिया गया है आपको बताते चलें कि इस पशु बाड़े में न तो नांद है और ना ही पानी निकलने की उचित व्यवस्था है नीचे फर्श भी नहीं लगी है बाड़ा चारों तरफ से खुला है बाड़े के ऊपर लगभग ₹25000 खर्च किया गया है शेष पैसा कटिहार बिल्डिंग मटेरियल और ग्राम सेक्रेटरी हिमांशु दीक्षित की मिलीभगत के चलते आपस में बंदरबांट हुआ है इसकी रामगुलाम ने पिछले विकास खंड अधिकारी अखिलेश चौबे से भी की थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है|

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!