Breaking News

टेक्सचर सरफेस से लगेगा सड़क दुर्घटनाओ पर लगाम 

 

23 ब्लैक स्पॉट चौराहों पर कराया जायेगा टेक्सचर सरफेस का निर्माण |

 

खबर दृष्टिकोण लखनऊ |उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता के कारण प्रदेश में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान पर जारी किये गए निर्देशों पर समस्त जिलो के सभी ब्लैक स्पॉट चौराहों का सुरक्षा आदित आइआइटी दिल्ली एवं आइआइटी बीएचयू द्वारा किया गया | आडिट रिपोर्ट के अनुसार लम्बे समय तक ब्लैक स्पॉट सुधार के लिए पीडब्लूडी विभाग द्वारा लखनऊ शहर के 23 ब्लैक स्पॉट चौराहों पर सड़क सुरक्षा के अंतर्गत चौराहों का चौड़ीकरण का कार्य नए तरीके से कराकर टैक्सचर सरफेसिंग का कार्य कराया जा रहा है |

 

क्या है टैक्सचर सरफेसिंग

 

टैक्सचर सरफेसिंग व्यवस्था के तहत अति व्यस्त चौराहे जो ब्लैक स्पॉट घोषित है के आवागमन मार्गो पर रोड की पूरी तरह चौड़ाई में एवं मार्ग 6.00 मीटर लम्बाई कट स्टोन सीमेंट मसाले में लगाया जाता है एवं सीमेंट कंक्रीट मसाले से दोनों ओर रैम्प बनाया जाता है | इसके आलावा 10 सेमी ऊँचा स्पीड टेबल का निर्माण कराया जा रहा है |इस दो तरह के निर्माण के बाद जंक्शन पर यातायात की गति को नियन्त्रण करके होने वाली दुर्घटनाओ से बचाव किया जा सकेगा |

 

इन चौराहों पर कराया जा रहा है टैक्सचर सरफेसिंग का कार्य |

 

राजधानी लखनऊ में लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न ब्लैक स्पॉट चौराहों पर टैक्सचर सरफेसिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है वर्तमान में सरपोटगंज चौराहा,विजयनगर चौराहा,चन्द्रिका देवी चौराहा,बंगला बाजार चौराहा,पकरी पुल,इको गार्डेन चौराहा,कनौसी चौराहा,आईआईएम चौराहा एवं भैसा कुण्ड पर कार्य शुरू कर दिया गया है |

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!