वाराणसी, । मंडुआडीह क्षेत्र के लहरतारा -कैन्ट मुख्य मार्ग पर स्थित एक अपार्टमेंट में सोमवार की सुबह राधेश्याम पांडेय (48) निवासी लहरतारा व मूल निवासी छपरा बिहार के सिर पर एक अर्धविक्षिप्त द्वारा किये गए हमले में उनकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पीएम हेतु भेज कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आयी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की भोर में अपने आपको कल्लू यादव बताने वाला व्यक्ति आने जाने वालों को मारपीट रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी लेकिन मौके पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मी भी उक्त अर्धविक्षिप्त को पकड़ने में असफल रहे तो उन्होंने अतिरिक्त फोर्स हेतु मंडुआडीह थाने पर सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष, लहरतारा चौकी इंचार्ज वहां पहुंचे तभी पुलिस को देख मिसिरपुर लहरतारा निवासी कुमार राजभर (45) कल्लू यादव को समझाने के लिए गए तो आरोपी विक्षिप्त ने ईंट से कुमार राजभर के सिर पर भी वार कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद किसी तरीके से पुलिस आरोपी कल्लू को पकड़ कर थाने लायी। थाने के अंदर भी आरोपी ने जमकर हंगामा किया।मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक राधेश्याम पांडेय पेशे से राजगीर मिस्त्री था व राजाराम चौधरी के मकान में किराए पर रहकर अपना व परिवार का जीवनयापन कर रहा था। सोमवार की सुबह वह दूध लेने निकला था तभी हंगामा देख वह आरोपी को समझाने चले गए। जिसमें आरोपी कल्लू यादव ने गमला उठा कर राधेश्याम के सिर पर वार कर दिया व शव के ऊपर गमले फेंक दिए। इस दौरान उधर से गुजर रहे अपार्टमेंट के एक व्यक्ति पर भी हमला कर दिया, जिसमें उसे मामूली चोट आई है।