दिल दहला देने वाली वारदात का पुलिस ने किया खुलासा
खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
कुशीनगर। थाना जटहां बाजार क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। मामला ग्राम धनहा पड़रही का है, जहां 10 जुलाई को गांव के बाहर स्थित एक तालाब में 19 वर्षीय युवती मिनता पुत्री रमाशंकर कुशवाहा का शव बरामद हुआ था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मामले की त्वरित जांच के निर्देश दिए। जिसपर एक विशेष टीम गठित की गई। जांच में हत्या की पुष्टि होने के बाद थाना जटहां बाजार में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मृतका के पिता रमाशंकर और भाई मुकेश उर्फ गिरजेश शामिल हैं। पूछताछ में रमाशंकर ने बताया कि 9 जुलाई की रात करीब 9 बजे वह और उसका बेटा शराब पीकर घर लौटे थे। इसी बात पर बेटी मिनता ने टोका, जिससे नाराज़ होकर बाप-बेटे ने डंडे और पटरे से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या को छुपाने के लिए दोनों ने शव को रात में ही पास के तालाब में ले जाकर ईंट की मदद से डुबा दिया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक डंडा, टूटा हुआ पटरा और शव को डुबाने में इस्तेमाल की गई ईंट बरामद की हैं। कुशीनगर पुलिस ने इस जघन्य कृत्य का शीघ्र अनावरण कर समाज में एक सख्त संदेश देने का कार्य किया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए जल्द ही आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर कठोर सजा दिलाने की बात कही है।
