फर्जी जीएसटी रिफंड के मामले में एक चर्चित चार्टर्ड अकाउंटेंट का नाम आ सकता है सामने
ख़बर दृष्टिकोण
महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के नौतनवां, सोनौली सहित आसपास के इलाकों में जीएसटी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, यहां भारी पैमाने पर जीएसटी केयर की आड़ में गोरखधंधा चल रहा है। नौतनवा में एक सरगना द्वारा तमाम लोगों के नाम से जीएसटी फर्म खोलवाया है जिसे कुछ पैसों की लालच दे कर तमाम तरह के सामानों को नेपाल माल भेज कर कर लाखों रुपए की जीएसटी रिफंड कर अवैध कमाई करता है इस जीएसटी रिफंड की जानकारी खोले गये फर्म मालिक को पता ही नहीं चल पाता है । बनारस से आई टीम की छापेमारी में खुलासा हुआ है कि कई मामलों में जीएसटी रजिस्ट्रेशन किसी व्यक्ति के नाम पर है, लेकिन उसका लाभ कोई और उठा रहा है। कई जीएसटी धारकों को यह तक जानकारी नहीं कि उनके नाम पर फर्जी रिफंड क्लेम किया जा रहा है। इसी सिलसिले में सीएसटी आयुक्तालय बनारस से आई टीम ने नौतनवा के वार्ड नंबर 25, गांधीनगर निवासी के घर पर बनारस से आई टीम के साथ छापेमारी की। टीम द्वारा घर की गहन तलाशी ली गई । टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा कितने फर्जी रजिस्ट्रेशन व रिफंड इस गिरोह ने क्लेम किए हैं। फिलहाल जांच जारी है, और आने वाले दिनों में इस फर्जीवाड़े से जुड़े कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
