पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ रोहित मिश्रा द्वारा चलाये जा रहे है माल निस्तारण के अभियान के दौरान थाना जीआरपी उन्नाव पर कुल सात मोटर साइकिलो की नीलामी की कार्यवाही करायी गयी है ।
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता हरप्रीत सिंह
जीआरपी उन्नाव अनुभाग लखनऊ। जीआरपी उन्नाव बृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष जी आर पी थाना उन्नाव द्वारा थाना स्थानीय पर कई वर्षों से मालखाने में दाखिल लावारिश सात मोटर साइकिलों (अपाचे लाल रंग, यामाहा लाल रंग, यामाहा FZ लाल रंग, बजाज प्लेटिना काला रंग, पैशन प्रो रंग काला, पल्सर रंग नीला डिस्कवर रंग नीला) का सीनियर फोरमैन उन्नाव डिपो द्वारा मोटरसाइकिलो का मूल्यांकन कराकर आज दिनांक 10.07.2025 को नियमानुसार सातो लावारिश मोटरसाइकिलो की नीलामी अपर जिलाधिकारी वि०/रा० उन्नाव द्वारा गठित टीम उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सदर उन्नाव रामदेव निषाद की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी रेलवे द्वितीय हृषिकेश यादव अभियोजन अधिकारी उन्नाव अनन्त त्रिपाठी अध्यक्ष बार एसोसिएशन उन्नाव गिरीश मिश्रा के मौजूदगी में सातों मोटरसाइकिलो की बोली लगवाकर अधिकतम बोली पर मु0 43000 रु0 पर नियमानुसार नीलामी की कार्यवाही पूर्ण करायी गयी ।
