Breaking News

प्रोफेसर को छात्रों ने दौड़ा-दौड़ा पीटा

 

 

चित्रकूट, । जिले में एक प्रोफेसर को कालेज में छात्रों को ड्रेस के लिए टोकना मंहगा पड़ गया। कर्वी क्षेत्र में अमानपुर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास गुरुवार शाम सरेराह छात्रों ने अपने प्रोफेसर को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा। प्रोफेसर ने एक दिन पहले बुधवार को छात्रों को कालेज की ड्रेस में न आने पर टोक दिया था, जिस पर विवाद हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंची तो बाइक सवार छात्र भाग निकले। छात्र व प्रोफेसर गोस्वामी तुलसीदास डिग्री कालेज के हैं। इस घटना का वीडियों भी इंटरनेट पर वायरल हो गया है।गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेड़ी पुलिया कर्वी के प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह गुरुवार शाम कालेज से घर जाने के लिए बाइक से निकले। जैसे ही रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो पहले से बाइक लिए खड़े छात्रों ने उनको रोक लिया और लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। प्रोफेसर भागे तो छात्रों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। इसदौरान इलाके में लोगों की भीड़ लग गई। किसी तरह प्रोफेसर अपने आपको बचा सके। बतातें है कि बुधवार को भरतकूप के रहने वाले कुछ छात्र कालेज आए तो प्रोफेसर ने ड्रेस पहनकर नहीं आने पर हिदायत दी थी। इस पर वाद-विवाद भी हुआ था, जिससे छात्र गुस्से में थे। इसी बात का बदला लेने के लिए छात्रों ने प्रोफेसर को पीटा। घटना के कुछ ही देर में पुलिस पहुंची पर हमलावर छात्र सामने से भाग निकले। मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया में भी वायरल हो गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रोफेसर ने दो नामजद समेत दस अज्ञात छात्रों के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। प्रोफेसर के हाथ और सिर में चोट आई है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!