*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*
*सिंगाही (खीरी)।* सिंगाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शीतलापुर रामनगर वीरान में बीती रात 12 बजे जंगली हाथियों ने खेतों में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। करीब 3 एकड़ खेतों में खड़ी फसलों को रौंदते हुए बर्बाद कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और किसानों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में हाथियों के झुंड जंगल से निकलकर आबादी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं, जिससे खेती करना बेहद जोखिम भरा हो गया है। रामनगर और शीतलापुर के किसानों में हर समय हाथियों के हमले का डर बना रहता है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही । हालांकि, वन दरोगा राकेश गुप्ता ने घटना के बाद जानकारी देते हुए बताया कि,“किसानों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। किसानों को एक निर्धारित फार्म भरना होगा, जिस पर लेखपाल की रिपोर्ट लगेगी, इसके बाद वन विभाग की ओर से नुकसान की रिपोर्ट बनाकर डिवीजन भेजी जाएगी। संबंधित विभाग द्वारा मुआवजे की राशि किसानों को दी जाएगी। वन दरोगा ने यह भी बताया कि,“हाथी जिस रास्ते से एक बार गुजर जाते हैं, वह स्थान कभी नहीं भूलते। उनके वंशज भी 10-20 साल बाद उसी रास्ते से निकलते हैं। इसलिए इन क्षेत्रों में हाथियों का बार-बार लौटना सामान्य बात है।”किसानों की मांग है कि शासन-प्रशासन व वन विभाग को चाहिए कि वह स्थायी समाधान की ओर ध्यान दें, ताकि जंगली हाथियों से जान-माल और फसल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
