पुरवा-उन्नाव
बीती रात असोहा थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी अज्ञात वाहन ने एक अधेड़ को टक्कर मारकर फरार हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विधिक कार्यवाही हेतु मृतक के पुत्र ने थाने में तहरीर दी है।
प्राप्त विवरण के अनुसार असोहा थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा निवासी मुकेश कुमार ने गुरुवार को असोहा थाने में तहरीर देकर बताया कि बुधवार रात उसके पिता अशोक कुमार उम्र 55 वर्ष पितनाखेड़ा थाना असोहा गए थे, जहाँ से वापस घर आ रहे थे। तभी पितनाखेड़ा मजरे मुक्तेमऊ के पास ही किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिस पर आसपास के कुछ लोगों ने फोन पर एक्सीडेंट होने की सूचना दी। मौके पर पहुँचकर पिता को कालूखेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। इसके बाद लखनऊ के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ गुरुवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी राम आसरे चौधरी ने बताया की तहरीर मिली है। अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट मो० अहमद, चुनई पुरवा उन्नाव