(ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पेट्रोल पम्प पर छापा मारने का झांसा देने के नाम पर साइबर फ्राड किए जाने के सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाने ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संपूर्ण 47,500 रूपये की धनराशि आवेदक के खाते में वापस करा दी है। दरअसल साइबर सेल को ऑनलाइन 1930 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें आवेदक नगर कोतवाली क्षेत्र के हरमीत सिंह के साथ फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पेट्रोल पंप पर छापा मारने के नाम पर 47,500 का फ्रॉड किए जाने के संबंध में उल्लेख किया गया। संदर्भित प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राईम सेल थाना द्वारा तत्काल बैंक मर्चेंट से पत्राचार कर खाता होल्ड कराकर संपूर्ण 47,500 रुपए की धनराशि आवेदक के खाते में वापस कराई गई।
