Breaking News

ब्लू डॉर्ट एक्सप्रेस लिमिटेड कूरियर कंपनी के पूर्व कर्मचारी समेत 2 लोग गिरफ्तार

लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने ब्लू डॉर्ट एक्सप्रेस लिमिटेड कूरियर कंपनी के पूर्व कर्मचारी समेत 2 लोगों को सोमवार दोपहर गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। इन पर लाखों के जेवर चोरी करने का आरोप है। दोनों भाइयों ने वारदात के बाद जेवर घर की फर्श खोदकर दबा दिए थे।डीसीपी मध्य अपर्णा गौतम ने बताया कि गिरफ्तार कूरियर कंपनी का पूर्व कर्मी राजू तिवारी और उसका भाई शुभम सीतापुर लहरपुर के भदफर गांव में रहते हैं। इनके खिलाफ सीतापुर में भी मुकदमा दर्ज है। इनके पास से 59 हीरे और सोने के जेवर बरामद हुए हैं। बरामद ज्वेलरी की कीमत करीब 10 लाख रुपए है। इसके अलावा एक तमंचा, दो कारतूस और दो हजार रुपए भी बरामद हुए हैं।हजरतगंज इस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ल ने बताया कि दोनों शातिर भाइयों ने वारदात के बाद जेवर घर की फर्श खोदकर दबा दिए थे। आजकल दोनों बाराबंकी के फतेपुर पुरछेदा में किराए पर रहते हैं। राजू पहले इसी कंपनी में नौकरी करता था। 3 महीने पहले ही उसने नौकरी छोड़ दी थी। वह लोडिंग और अन-लोडिंग का काम करता था। इसलिए उसको डिलीवरी के बारे में जानकारी थी। इसी का फायदा उठाकर उसने घटना को अंजाम दिया।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

error: Content is protected !!