आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र स्थित गोल्ड सिटी पंडित खेड़ा में एक बंद मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुस अलमारी के लाकर से नगदी समेत कीमती आभूषण चोरी कर फरार हो गए की पडोसियो से घटना की जानकारी होने पर पीडित ने कन्ट्रोल नम्बर पर पुलिस को जानकारी देने के साथ स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है ।
कृष्णा नगर के पंडित खेड़ा मकान संख्या 136 गोल्डन सिटी में रहने वाले अनूप कुमार पाण्डेय पुत्र स्व सुभाष चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि वह बीते 24 मार्च को सपरिवार घर में ताला बंद कर पूरे परिवार संग इलहाबाद घूमने के लिए गए हुए थे इस दौरान देर रात्रि उनके पत्नी के मोबाईल पर पडोसी महिला ने फोन कर जानकारी दिया कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है और घर के मेट गेट खुला हुआ है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर चोरी की जानकारी दी जिसके पश्चात् वापस अपने घर लौटकर देखा तो घर के अन्दर कमरा व अलमारी का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरो ने उनके घर में घुस सोने चांदी के जेवरात व नगदी सहित एक फोन मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
