खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। गोला तहसील में तैनात लेखपाल जयप्रकाश वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ फेसबुक पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भारी विरोध शुरू हो गया है। ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने कोतवाली गेट पर स्थित पार्क में धरना प्रदर्शन कर आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी व उसके निलम्बन की मांग की है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह पोस्ट सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली है और इससे ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। लोगों ने लेखपाल को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग भी की है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि आपत्तिजनक पोस्ट के लिए मुकदमा दर्ज कर
तत्काल गिरफ्तारी की जाए, लेखपाल को सरकारी सेवा से बर्खास्तगी किया जाए और लेखपाल की आय से अधिक संपत्ति की जांच की जाय। इस दौरान श्रावण मास की तैयारियों को लेकर गोला कोतवाली आए अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने लेखपाल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि मामले में प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे, अन्यथा आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन जनाक्रोश देखते हुए प्रशासन की चुप्पी को लेकर भी नाराज़गी जताई गई। ब्राह्मण समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन जिला स्तर पर उग्र रूप ले सकता है।
दूसरी ओर लेखपाल जयप्रकाश वर्मा ने अपने मुंशी शत्रोहन लाल पर शेयर करने का आरोप लगा प्रार्थना पत्र थाने में देकर मुंशी के सर आरोप डालने का वीडियो वायरल कर रहे हैं।वहीं अपने को फंसता देख मुंशी शत्रोहन लाल काफी डरा सहमा हुआ शपथ खा बोला अधिकारियों का मोबाइल फोन हम कैसे चला सकते हैं।
धरने में डॉ0 पीयूष शुक्ला, कृष्णमोहन मिश्रा, मनोज मिश्रा, राकेश त्रिपाठी एडवोकेट, पंकज मिश्र, प्रमोद मिश्रा, हरद्वार बाजपेई, संदीप शुक्ला, विजय मिश्रा, शिवम मिश्रा, प्रवीण शर्मा, डालचंद अवस्थी, पीयूष पंकज बाजपेई, मिक्की मिश्रा, अनूप दीक्षित, शिवगोपाल मिश्रा, प्रवीण बाजपेई, नरेंद्र अग्निहोत्री, लवकुश अवस्थी, गुड्डू शुक्ला, हर्षल त्रिपाठी, सुभाष मिश्रा, अभिषेक दीक्षित व पवन मिश्रा सहित भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।
इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी गोला युगान्तर त्रिपाठी से जानकारी ली गई तो बताया कि इस मामले में एक ज्ञापन भी मिला है, नायब साहब को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं,दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
