खबर दृष्टिकोण संवाददाता जाकिर खान
स्याना तहसील क्षेत्र के गांव किरयावली में रेडियंस पब्लिक स्कूल के नीरज कुमार प्रधानाचार्य व अध्यापक के साथ सभी छात्र-छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड दिए रिकॉर्ड कार्ड मिलने के बाद छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे छात्र-छात्राओं में दिखी खुशी की लहर। गुरुजनो ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना
क्लास टीचरों ने कहा कि जिन बच्चों के रिपोर्ट कार्ड में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं उन छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किए गए। स्कूल प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड में अच्छे अंक लाने के लिए सभी को बधाई दी है। उन्होंने अभिभावकों से कहां की सभी अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा अंक लाने के लिए प्रेरित करें। क्योंकि जब बच्चे घर से प्रेरित होंगे तो स्कूलों में भी अच्छा करने की कोशिश करेंगे। प्रधानाचार्य नीरज सिंह ने कहा कि एक रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाये। क्योंकि शिक्षा बिना किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं है । इस अवसर पर प्रधानाचार्य नीरज कुमार प्रबंधक जितेंद्र कुमार धर्मेंद्र कुमार सोनी प्रीति दीपा व दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।
