राजधानी लखनऊ कोतवाली कृष्णा नगर।
शनिवार रात आठ बजे सेक्टर डी वन में एक युवक का बन्द पड़े माकान में मिला शव कॉलोनी में रहने वालोमें दहशत का माहौल।
कोतवाली कृष्णा नगर के एल डी ए कॉलोनी सेक्टर डी वन में बंद पड़े एक माकान में शनिवार रात आठ बजे अचानक दुर्गन्ध आने से कालोनी में मचा हड़कंप आसपास के रहने वाले लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर शव को निकालकर बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कालोनी में रहने वालों ने बताया कोरोना संक्रमण के कारण हमलोग बाहर ज्यादा नही निकलते हैं इस वजह से हमलोगों को पता नही चल पाया जब दुर्गन्ध ज्यादा आने लगी तब हम लोगो ने पुलिस को सूचना दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक वेविक शर्मा 35 कई दिनों से अपनें माकान में कोरोना संक्रमण की वजह से होम आइसोलेशन में थे अकेलेपन की वजह से उनका इलाज नही होपया शव को देखते हुए तकरीबन दो दिन पूर्व में मौत होचुकी थी। मृतक का एक भाई है कोलकाता में एक बहन वाराणसी में रहती है उनका कोई पता नही चलपया फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलीस अपनी जांच में जुटी है।